spot_img

ऊर्जाधानी में खूब फल फूल रहा है गांजे का कारोबार. जिम्मेदार विभाग के लोग हिस्सा लेकर चुप

Must Read

acn18.com कोरबा / नशे का कारोबार कोरबा में भी जमकर फल फूल रहा है. शराब के साथ ही नशे के अन्य पदार्थ खुलेआम बेचकर मोटी कमाई करने वाले निर्भय होकर कारोबार कर रहे हैं. इनके विरुद्ध कार्रवाई करने वाले विभाग अपना हिस्सा लेकर खामोश है

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गांजे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जाती है बावजूद इसके इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हर जगह आसानी से गांजा मिल जाता है यह सुनने पर न्यूज़ टीम ने तय किया की कोरबा में भी जो गांजे का कारोबार करते हैं उनकी करतूत को कमरे में कैद किया जाए. हमारी टीम सबसे पहले पहुंची कोरबा बालको मार्ग पर बसी चेकपोस्ट बस्ती. यहां डोकरी कही जाने वाली महिला वर्षों से गांजा बेच रही है यह महिला कितना निर्भीक है इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि यह किसी अपरिचित व्यक्ति को भी गांजा देने से परहेज नहीं करती

न्यूज़ टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थितअटल आवास का रुख किया । यहां एक युवक ने यह जानते हुए भी कि शायद गांजा मांगने वाले मीडिया से जुड़े हैं उसने बिना भयभीत हुए गांजा निकाल कर दे दिया
जिला अस्पताल के सामने बस्ती में भी एक युवक मिला जो सौ रुपए में पुड़िया बेचता है उसने भी पैसे लेकर गांजा की पुड़िया थमा दिया

यह तो एक नमूना मात्र है। ऐसे अनगिनत लोग हैं जो गजेड़ियों को गांजा उपलब्ध करा रहे हैं. इनके ऊपर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी जिस विभाग पर है उसके लोग प्रतिमाह निर्धारित राशि लेकर उन्हें यह अवैध कारोबार करने की छूट दे रखे हैं यदि ऐसा नहीं होता तो गंजा विक्रेता निर्भय होकर यह कारोबार नहीं करते।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -