प्रदेश के विख्यात कलाकार,छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता के साथ-साथ धरसीवां विधायक कोरबा पहुंचे। हिंदू नववर्ष के मौके पर निकलने वाली भव्य रैली में शामिल होने के लिए वो कोरबा पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की। चर्चा के दौरान कई विषयों पर उन्होंने अपनी बात रखी।
छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और धरसीवां से विधायक अनुज शर्मा का मानना है,कि इस बार प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीट भाजपा जीतेगी। हिंदू नव वर्ष के मौके पर कोरबा में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में शामिल होने के लिए अनुज शर्मा कोरबा पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया,कि हिंदू नव वर्ष के मौके पर निकलने वाली रैली काफी भव्य होती है। पिछले कुछ सालों से यह आयोजन छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में अपना अलग स्थान हासिल कर चुकी है।
विधायक अनुज शर्मा का कहना है,कि प्रदेश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है,कमी है,तो मौकों,अवसर और प्लेटफॉर्म की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा,कि कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार नई योजना बनाएगी,जिसके तहत कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही मौके और अवसर दोनों प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा,कि प्रदेश में अभी फिल्म सिटी की मांग नहीं है,अगर मांग होगी,तो उसके अनुसार आगे की कार्योजना बनाई जाएगी।लोकसभा चुनाव को लेकर हमने कुछ सवाल अनुज शर्मा से पूछा तब उन्होंने कहा,कि कोरबा लोकसभा सीट में इस बार फिर से भाजपा का कब्जा होगा। सरोज पांडेय राष्ट्रीय स्तर की नेता है और उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है,इस लिहाज से यह सीट भाजपा की झोली में ही जाएगी। भाजपा और कांग्रेस दोनों की प्रत्याशी में से बेहतर प्रत्याशी कौन है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,कि चुनाव के नतीजे जब सामने आएंगे,तब स्पष्ट हो जाएगा,कि बेहतर प्रत्याशी कौन है।विधायक अनुज शर्म ने और भी कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।