acn18.com कोरबा / कोरबा के बरपाली क्षेत्र में फर्जी फोन पे कर ठगी करने वाले एक युवक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। तीन युवक क्षेत्र की दुकान में जूता खरीदने के लिए आए हुए थे। जूता खरीदने के बाद एक युवक ने फर्जी फोन पे के माध्यम से 570 रुपए डाल दिए,लेकिन पैसे दुकानदार के खाते में नहीं आए। इतना होते ही तीन में से दो युवक भाग गए जबकि तीसरा पकड़ा गया।
कोरबा जिले में उरगा थाना अंतर्गत ग्राम बरपाली में ठगी का एक मामला सामने आया है। मुख्य मार्ग पर संचालित क्लासिक शूज नामक दुकान में तीन युवक जूता खरीदने के लिए पहुंचे और 570 रुपए का जूता लिया। फोन के माध्यम से उन्होंने पैसे दिए। ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल तो दिखाया लेकिन पैसे दुकानदार के खाते में नहीं गए। इतना होते ही तीन में से दो युवक भाग खड़े हुए जबकि तीसरे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनुराग चौहान मुड़ापार निवासी होना बताया,उसने अपने बाकी के दो साथियों का नाम नहीं नहीं बताया। अनुराग को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले में पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।