acn18.com कोरबा / कोरबा में एक बार फिर से हाथियों की वापसी हो गई है। बीती रात कटघोरा वनमंडल के परला गांव एक घर में एक हाथी घुस गया। गांव में हाथी की आमदगी से ग्रामीण दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए घर की छत पर चढ़ गए।
कोरबा में अब हाथी रिहायशी इलाकों में घुसने लगे है। कटघोरा वन मंडल के परला गांव में दूसरी बार हाथी एक घर में घुस गया। रात के करीब 9 बजे थे। गांव में रहने वाला राजकुमार गोस्वामी अपने परिवार के साथ आराम कर रहा था। इसी दौरान घर की बाड़ी में विशालकाय हाथी आ धमका, जान बचाने के लिए परिवार के लोग घर की छत पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की जान बचाई। काफी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया।
देखिए वीडियो