बीजेपी की सरकार ने देश पर कर्ज बढ़ाया, महंगाई की मार झेल रही महिलाएं
Acn18.com कोरबा/ कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपना चुनावी जनसंपर्क जोर-शोर से जारी रखा है। वे समर्थकों व पदाधिकारियों के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरा कर रही हैं एवं कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ-साथ भावी योजनाओं की रूपरेखा भी सामने रख रही हैं। सांसद ने शिवाजी नगर, गेवरा बस्ती के हनुमान चौक, ग्राम बोईदा सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। उपस्थितजनों के द्वारा सांसद का परंपरागत स्वागत व अभिवादन किया गया। इस अवसर पर ज्योत्सना महंत ने कहा कि लोकतंत्र हमारे देश का मंदिर है जहां हम जनता के हित की बात करते हैं, जनता के मुद्दों को लेकर जाते है लेकिन बीजेपी वालों ने इस मंदिर को भी मजाक बनाकर रखा है।
जनता के हित के लिए जब उनके मंत्रियों से बात करते हैं तो बात टाल दी जाती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, रसोईयां बहनें महिलाओं एवं बच्चों की सेवा करती है, इनका मानदेय बढ़ाना चाहिए तो इस विषय में स्मृति ईरानी ने साफ मना कर दिया कि इस विषय में मुझसे बात न करें। सांसद प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने कहा कि इस देश की स्थिति सुधरी नहीं है। देश पर कर्ज बढ़ गया है, महंगाई बढ़ी है। महिलाओं पर महंगाई की मार ज्यादा पड़ी है। सब्जियों से लेकर तेल, दाल, अनाज की कीमत बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ही विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। महिलाओं और गरीब परिवार का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रत्येक बीपीएल परिवार की एक महिला को हर महिने 8333 रुपए, साल में 1 लाख और 5 साल में 5 लाख रुपए देने की हमने गारंटी ली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं, मितानिनों, रसोईयां बहनों का वेतन हम दोगुना करेंगे। युवाओं के लिए युवा रौशनी योजना और किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी भी कांग्रेस की सरकार दे रही है। जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से पार्षद अनुज जायसवाल, गीता गभेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, वार्डवासी एवं महिलाएं उपस्थित रही।——