acn18.com / भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार (3 अप्रैल, 2024) को बताया कि पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में 3 से 6 अप्रैल के दौरान हीट वेव की संभावना है। बता दे उत्तरी और आतंरिक कर्नाटक में अगले पांच दिन तक हीट वेव की संभावना रहेगी. इसके अलावा आईएमडी ने बताया कि झारखंड, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में 4-6 अप्रैल के दौरान अलग-अलग स्थानों में उष्ण लहर की स्थिति बनी रह सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 04 अप्रैल को भी नई दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा
छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में गर्मी का सबसे बुरा असर
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में गर्मी का सबसे बुरा असर पड़ सकता है.पूर्वोत्तर भारत में बढ़ी हुई बारिश और तूफान की गतिविधि रविवार (7 अप्रैल, 2024) तक जारी रहने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा सहित कई राज्य आते हैं.