spot_img

यातायात नियम तोड़ने पर लाइसेंस निलम्बन,लगातार जारी रहेगा यह अभियान

Must Read

acn18.com कोरबा / सड़क सुरक्षा अभियान संपन्न हो गया इसका मतलब यह नहीं की चालक मनमाने तरीके से सड़क पर गाड़ियां दौड़ाए और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाएं। इस प्रकार के मामले सामने आने पर पुलिस न केवल कार्रवाई कर रही है बल्कि वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की तरफ भी बढ़ रही है। पुलिस ने इस अभियान को लगातार चलाने पर जोर दिया है।

- Advertisement -

दुपहिया से लेकर 4 पहिया सहित अन्य भारी वाहनों की कीमत और उपयोगिता अलग-अलग हो सकती है लेकिन इन सभी मामलों में सामान्य इस बात की है कि इनके चालकों को हर हाल में यातायात नियम का पालन करना ही है। अपेक्षा की जाती है कि गाड़ियां चलाने के दौरान चालक सामान्य स्थिति में रहे और अति उत्साह का प्रदर्शन करने से बचे। उनकी लापरवाही के कारण न केवल हादसे होते हैं बल्कि राहगीरों की जान पर संकट खड़ा हो जाता है। औसत से ज्यादा गति और शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में पुलिस ने कोरबा जिले में कार्रवाई करना जारी रखा है । एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि इस तरह के 188 मामलों पर संज्ञान लिया गया है और संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए ट्रांसपोर्ट ऑफीसर के पास फाइल भेजी गई है।

कोरबा जिले में वाहन चालकों को समझना होगा कि पुलिस का यह अभियान कुछ दिनों का नहीं है बल्कि इसे लगातार आगे भी चलाया जाना है।

याद रहे शराब के नशे में वाहन चलाने के मामले में पुलिस के द्वारा धारा 185 के अंतर्गत प्रकरण कायम करने के साथ उन्हें विचारण के लिए कोर्ट भेजा जाता है। ऐसे प्रकरणों में न्यूनतम 10000 और इससे अधिक की पेनल्टी भी की जा रही है। इन सब कारणों से भी शराब पीकर वाहन चलाने के बारे में चालकों को बचना चाहिए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -