spot_img

गर्मी में पानी नहीं दे रहे वाटर एटीएम,अरसे से बिगड़ी व्यवस्था, सुधार पर ध्यान नहीं,गर्मी के सीजन में परेशान हो रहे लोग

Must Read

ACN18.COM कोरबा/ गर्मी का मौसम कूल मिलकर हर किसी के लिए परेशानी का कारण होता है। इस पर भी अगर व्यस्त क्षेत्र में पानी ना मिले तो लोग समस्याओं से घिर जाते हैं। कोरबा में बस स्टैंड से लेकर घंटाघर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे के आसपास लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। लाखों की लागत से बने वाटर एटीएम के काम नहीं करने से लोग परेशान है।

- Advertisement -

पिछले वर्षों में डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड, सीएसईबी चौक, बुधवारी बाजार, ओपन थिएटर, नेताजी चौक के अलावा अनेक स्थानों पर नगर निगम के द्वारा वाटर एटीएम की स्थापना कराई गई। इस कार्य पर बड़ी राशि खर्च की गई दावे किए गए थे कि केवल ₹1 का सिक्का डालने पर लोगों को यहां से ठंडा पानी प्राप्त होगा। यह दावे हवा हवाई साबित हुए और इस पर कोई खास परिणाम हासिल नहीं हो सके। बस स्टैंड में व्यवसाय करने वाले राकेश जैन ने बताया कि वाटर एटीएम की आंतरिक व्यवस्था तो ठीक है लेकिन नाल का सुधार नहीं होने से लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है।ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर पान व्यवसाय से जुड़े युवक ने बताया कि इस व्यवस्था क्षेत्र में आम लोगों के लिए पानी की सुविधा नहीं है इसके कारण गर्मी में परेशानी उठानी पड़ रही है।

ओपन थिएटर बुधवारी और अन्य क्षेत्र में बने हुए वाटर एटीएम के अभी यही हाल है। जबकि कई प्याऊ भी उपयोगी साबित नहीं हो पा रहे हैं। जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं कम से कम उनकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए भी मानसिकता बनानी चाहिए ताकि लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वाटर एटीएम बंद होने पर कमिश्नर ने लिया एक्शन, कंपनी को नोटिस जारी

acn18.com/ दुर्ग। कांग्रेस सरकार के समय भिलाई नगर निगम क्षेत्र में कई जगहों पर वाटर एटीएम लगाए गए थे।...

More Articles Like This

- Advertisement -