spot_img

बुधवारी निवासी पुलिस आरक्षक विकास केशरवानी आए मीडिया के सामने,खुद पर लगे आरोप के संबंध में दी सफाई,पैसे,सोने की अंगूठी,चैन और बुलेट लेने की बात से किया साफ इंकार

Must Read

acn18.com कोरबा/बुधवारी निवासी पुलिस आरक्षक केशरवानी मीडिया के समक्ष आ गए है। विकास केशरवानी की प्रेमिका ने जो आरोप उस पर लगाए थे उस पर पुलिस आरक्षक ने अपनी सफाई दे दी है। विकास युवती से शादी करने को तैयार है,लेकिन युवती ही शादी नहीं करना चाहती।

- Advertisement -


प्रदेश के कोरबा जिले में बुधवारी निवासी पुलिस आरक्षक विकास केशरवानी पर शादी का झांसा देकर को बलात्कार करने का आरोप युवती ने लगाया है उस पर आरक्षक ने अपनी सफाई दी है। आरक्षक ने स्पष्ट रुप से कहा है,कि वो युवती के साथ विवाह करने को तैयार है लेकिन युवती ही अब शादी करने से इंकार कर रही है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था,है और आगे भी रहेगा। विकास ने अपनी गलती मानी है और कहा है,कि दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ वह आपसी सहमती के साथ हुआ है। रही बात पैसे लेेने की तो यह बात पूरी तरह से गलत है। युवती ने अपने शिकायत पत्र में दस लाख रुपए देने की बात कही है,जबकि उसने बयान में चार लाख रुपए देने की बात कही है। इतना ही नहीं सोने की चैन,अंगूठी और बुलेट बाइक देने की बात भी पुलिस आरक्षक ने नकार दी है। पुलिस आरक्षक ने कहा है,कि वे एसपी के सामने भी पेश होने को तैयार है।

विकास केशरवानी के मीडिया के सामने आने के बाद एक बात तो साफ हो गई है,कि युवती को किसी के द्वारा बहकाया जा रहा है। अब यह कार्य कौन कर रहा है इसका पता तो पुलिस के जांच के बाद ही होगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

गलत तरीके से पेश की जा रही मंत्री देवांगन की फोटो,सोशल साइट पर दुष्प्रचार, उठाएंगे जरूरी कदम

Acn18.com/उत्कर्ष बैंक के एक कार्यक्रम मैं कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति से संबंधित फोटो को कुछ लोग...

More Articles Like This

- Advertisement -