acn18.com जांजगीर चांपा /जिले के नगर पंचायत अध्यक्ष सत्या देवी गुप्ता की कुर्सी आखिरकार छिन गई। विकास के मामले में अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने 21 महीने पहले अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था। अब जाकर प्रशासन ने इस पर रुचि ली और वोटिंग की प्रक्रिया में अध्यक्ष को पद से हाथ धोना पड़ गया। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षद उन्हें अपनी जीत पर खुशी जताई।
पिछले चुनाव में निर्वाचित हुए पार्षदों के द्वारा की गई वोटिंग के बाद सत्या देवी को नगर पंचायत का अध्यक्ष पद प्राप्त हुआ था। 2 वर्ष में ही उनकी कार्यशैली ने अधिकांश पार्षदों को नाराज कर दिया। 4 मई 2022 को 11 पार्षद के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया गया था जिसे प्रशासन ने लंबे समय तक लटका कर रखा। अब जाकर इस पर कार्रवाई की गई जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत पड़े और अध्यक्ष को केवल चार मत से संतुष्ट होना पड़ा। अपनी जीत से खुश विपक्षी खेमा ने बताया कि विकास के मामले में अनदेखी करने से वे लोग नाराज थे। अब नगर पंचायत को नए अध्यक्ष देने की तैयारी की जाएगी। राहोद में आगामी समय में नगर पंचायत के नए अध्यक्ष निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी और इसके अनुसार विधिवत प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उम्मीद करना होगा कि नए अध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया जाएगा