spot_img

एनटीपीसी के भू-विस्थापितों के आंदोलन को पूरे हुए 309 दिन,सोमवार को भू-विस्थापितों की प्रबंधन के साथ होगी अहम बैठक

Must Read

acn18.com कोरबा/प्रदेश के कोरबा जिले में एनटीपीसी के भू-विस्थापित लगातार 309 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए है। जमीन के बदले नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर भू-विस्थापितों के आंदोलन अब एक साल पूरा होने जा रहा है लेकिन उनकी मांगो के प्रति एनटीपीसी प्रबंधन ने अब तक गंभीरता नहीं दिखाई है।

- Advertisement -

मांगो को लेकर प्रबंधन के उदासीन रैवेये से परेशान होकर भू-विस्थापित आमरण अनशन पर बैठ गए थे जिससे कई भू-विस्थापितों की सेहत बिगड़ गई थी,जिससे बाद कलेक्टर ने प्रबंधन को मांगो को लेकर मंथन करने के निर्देश दिए,बावजूद इसके प्रबंधन 8 में से केवल चार लोगों को नौकरी दे रहा है वह भी संविदा में,जबकि चार भू-विस्थापितों को नौकरी देने में आनाकानी जा रही है। भू-विस्थापित चाहते हैं,कि सभी खातेदारों को नौकरी दी जाए। इस संबंध में प्रबंधन की सोमवार को भू-विस्थापितों में अहम बैइक होने जा रही है,जिसमें भू-विस्थापितों के नौकरी के संबंध में चर्चा होगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पकड़े जाने पर चोरों ने किया किसान का मर्डर, दोनों गिरफ्तार

acn18.com/ बिलासपुर। तखतपुर के ग्राम पकरिया में हुई कृषक राममनोहर कौशिक की हत्या उसके खेत में चोरी करते समय...

More Articles Like This

- Advertisement -