spot_img

ढाई वर्षीय मासूम शिवा की हत्या का मामला:हत्या के बाद से लापता मां की तलाश में जुटी पुलिस,मालती को जिंदा या मुर्दा तलाशने पूरा गांव निकला जंगल में। देखिए वीडियो.

Must Read

Acn18.com कोरबा।ढाई वर्षीय बच्चे शिवा की हत्या के मामले में जिस मां पर पुलिस को संदेह है वह जिंदा है अथवा उसकी भी मौत हो चुकी है यह जानने का पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। पुलिस के साथ ही खरमोरा गांव के लोग भी जंगल की खाक छान रहे हैं। लोगों को संदेह है कि शायद शिवा की मां मालती की भी हत्या कर उसे जंगल में कहीं गाड़ दिया गया हो

- Advertisement -

कोरबा शहर के एक हिस्से खरमोरा के जंगल में चार दिन पूर्व ढाई वर्षीय मासूम बच्चे शिवा की लाश बरामद किए जाने के बाद से ही पुलिस शिवा की हत्या के मामले में उसकी ही मां मालती पर संदेह कर उसकी तलाशी में जुटी है। चूंकि घटना दिनांक को मालती अपने बेटे शिवा के साथ जंगल की ओर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी लेकिन खरमोरा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन में एक भी ऐसा फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगा जिसमें मालती जंगल से वापस लौटती हुई देखी गई हो इसलिए पुलिस को संदेह है कि कहीं मालती को भी तो मारकर जंगल में ही कहीं दफन तो नहीं कर दिया गया हो

पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही खरमोरा का संपूर्ण पुरुष वर्ग हाथ में लाठी डंडा लिए शनिवार की सुबह से ही जंगल की खाक छान रहा है। ग्रामीण और पुलिसकर्मी जंगल के कोने-कोने में पहुंचकर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं की मालती जिंदा है अथवा उसकी भी हत्या कर उसके शव को जंगल में ही कहीं गाड़ दिया गया है

गौरतलब है की चार दिन पूर्व कोरबा पुलिस ने खरमोरा के जंगल में ढाई वर्षीय शिशु शिवा की लाश बरामद किया था। शिशु की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया था ।पूछताछ और छानबीन के बाद पुलिस को संदेह हुआ कि शिवा की मां मालती उसे घर से लेकर निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी ।हो सकता है उसने ही अपने बेटे की हत्या कर दी हो। बहरहाल पुलिस शिवा हत्याकांड के साथ ही उसकी मां मालती के साथ भी अनिष्ट हुआ मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है। देखना है कि इस मामले का ऊंट किस करवट बैठता है

देखिए वीडियो…

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल*

*मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल* मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा सुशासन तिहार 2025 के तहत छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

- Advertisement -