acn18.com कोरबा /कोरबा का विद्युत वितरण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहा है। मिनीमाता काॅलेज के पीछे बन रहे सब स्टेशन तक बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ठेकेदार के माध्यम से काम कराया जा रहा है लेकिन ठेका श्रमिकों की जान से खिलवाड़ कर। ठेका कर्मियों को कई फिट उपर उंचाई पर काम करवाया जा रहा है लेकिन सुरक्षा मापदंडो को ताक पर रखकर।
कोरबा का विद्युत वितरण विभाग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। प्रबंधन के द्वारा ठेका पद्धती से काम कराया जा रहा है यही वजह नियम कानूनों को ताक पर रख दिया जा रहा है। हालत कितने गंभाीर इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,वितरण कंपनी के ठेकेदार कर्मचारियों को कई फिट उंचाई में काम करवा रहा है लेकिन सुरक्षा मानकों को ताक पर रख दिया गया है। महज चार सौ रुपये रोजी में श्रमिक अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की जहमत ठेकेदार नहीं उठा रहा है। उन्हें न तो सेफ्टी बेल्ट दिया गया है न हीं दस्ताने और न हीं जूते।सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर हमने जब ठेकेदार से बात की तब वह इधर उधर की बातें करने लगा और श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही।बहरहाल मजदूरों की सुरक्षा के प्रति प्रबंधन को गंभीरता दिखाने की जरुरत है ताकी हादसों पर लगाम लग सके।