acn18.com रायपुर । आज विधानसभा सत्र का छठवां दिन है। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग तथा छत्तीसगढ़ लोकायोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। वहीं ध्यान आकर्षण के अलावा 2024-25 के आय व्यय पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा कृषि मंत्री रामविचार नेताम सदन में सवालों का सामना करेंगे।
मंत्री ओपी चौधरी से शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन की सुविधा का विवरण, पंडरी स्थित आरडीए की जमीन का विक्रय व माल बनने की जानकारी, बालको कोरबा द्वारा फ्लाई एस की निकासी के संबंध में, प्रदेश में अवैध कालोनियों व कब्जा के प्राप्त प्रकरण, अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा की जानकारी, पंजीयन विभाग द्वारा लगाए जाने वाले उपकर, जमीन पंजीयन कार्यालयों में दस्तावेजों के रख रखाव के खर्च, राज्य सरकार द्वारा लिए जाने वाले कर्ज व उस पर भुगतान किए जाने वाले ब्याज राशि, भूखंडों के पंजीयन से प्राप्त राशि, प्रदूषण हटाने के उपाय, रजिस्ट्री में अनियमितता बरतने वालो पर कार्यवाही की जानकारी पूछी गई है।