spot_img

अच्छे कार्यक्रमों को बढ़ाने का काम रहेगा जारी, बेसिक पुलिसिंग पर होगा फोकस: एसपी तिवारी

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा /नव पदार्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस बात पर जोर दिया है कि आधारभूत पॉलिशिंग को लेकर कोरबा जिले में अच्छे से काम करने के साथ सरकार की प्राथमिकता पर खरा उतरने की कोशिश होगी। आवश्यकता हुई तो आगामी दिनों में नए अभियान को शुरू करने का विचार भी होगा।

राज्य सरकार ने हाल में ही आदेश जारी कर कोरबा जिले के पुलिस विभाग में बदलाव किया है। पुलिस अधीक्षक के रूप में यहां सिद्धार्थ तिवारी की पदस्थापना की गई है जिससे पहले एमसीबी जिले में कामकाज संभाल रहे थे। कोरबा में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से पहली बार बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बेसिक पुलिसिंग को प्रभावी करने और सरकार की मंशा के अनुरूप काम करने के लिए बेहतर कोशिश की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में पहले से ही काफी अच्छा काम चला रहा है। इसलिए ऐसे कार्यों को लगातार बढ़ावा दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो कुछ नए कार्यक्रम भी हाथ में लिए जाएंगे। रचनात्मक सोच के साथ काम करने वाले अधिकारी की पहचान सिद्धार्थ तिवारी रखते हैं। पुलिस की सेवा में उन्होंने कई उदाहरण पेश किए हैं और समाज को दिशा देने का काम भी किया है। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े औद्योगिक जिले कोरबा में उनकी पदस्थापना को लेकर माना जा रहा है कि अपराध नियंत्रण से लेकर विभिन्न प्रकार की बुराइयों पर नियंत्रण करने के लिए जतन जतन किये जाएंगे।

रायपुर : राज्यपाल हरिचंदन ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -