acn18.com कोरबा /प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार स्थित पंचायत भवन से पात्र हितग्राहियों से फाॅर्म लिया जा रहा है।
कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने की कवायद शुरु कर दी गई है। पंचायत भवन में बाकायदा शिविर लगाकार पात्र महिलाओं से आवेदन फाॅर्म लिया जा रहा है। विवाहित,परित्याकता और विधवा महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 20 फरवरी तक लोगों से आवेदन फाॅर्म लिया जाएगा जिसके बाद योजना को धरातल पर उतारने की कवायद की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए मैरिज सर्टीफिकेट की अनिवार्यता लागू कर दी गई लेकिन कई लोगों के पास सर्टीफिकेट नहीं है ऐसे में पंचायत व नगरीय निकाय से जारी किया गया प्रमाण पत्र भी मैरिज सर्टिफिकेट की श्रेणी में आएगा।लोक सभा चुनाव के लिहाज से महतारी वंदन योजना काफी महत्वपूर्ण है। निश्चित ही योजना का लाभ गरीब महिलाओं को मिलेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिती में सुधार आएगा।