spot_img

रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा ,बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम ,काफी देर तक चला प्रदर्शन.

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र में रेत माफियाओं के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। नियम को ताक पर रखकर जिस तरह से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है उससे त्रस्त लोगों ने बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचर और स्थिती को नियंत्रण में लिया।

कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार के कारण चक्काजाम की स्थिती निर्मित हो गई। अहिरन नदी से जिस तरह से रेत माफिया अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं उससे ग्रामीणों के खेत की मिट्टी का कटाव हो रहा है। इतना ही नहीं और भी कई तरह की परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ रहा हैै। मंत्री से लेकर कलेक्टर से शिकायत करने के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तब लोगों ने बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिती को नियंत्रण में लिया।मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया है,कि अवैध कार्य को जल्द रोक लिया जाएगा,तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली और अपने प्रदर्शन को समाप्त किया।

देखिए वीडियो…

पंजाब की राज्यपाल बनाई गई पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

समता एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग, यात्री परेशान

रायपुर। समता एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग के हालात है। समता एक्सप्रेस के रायपुर स्टेशन आने पर स्लीपर से लेकर...

More Articles Like This

- Advertisement -