acn18.com कोरबा/32 वे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले में पुलिस के द्वारा कई कार्यक्रम किया जा रहे हैं। सड़क पर अनुशासन बनाए रखने के लिए लोगों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। नियम तोड़ने के मामले में पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।
15 जनवरी से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं जिसका एक पखवाड़ा पूरा होने जा रहा है। कार्यक्रम के सिलसिले में वाहन चालकों को नियम पालन करने की सीख पुलिस दे रही है। मानिकपुर चौकी के सामने बैरियर लगाकर आवाजही करने वाले वाहनों पर नजर रखी गई और चालकों को जरूरी नसीहत देने का काम किया गया। क्षमता से ज्यादा सवारी भरने वाले ऑटो से लोगों को मौके पर उतारा गया। जबकि अन्य मामलों में पुलिस ने एक्शन लिया। मानिकपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में कमी लाने के लिए चालकों के साथ-साथ लोगों को कई स्तर पर ध्यान देने की जरूरत है।
15 फरवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित कार्य कोरबा जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्र के अंतर्गत करने की योजना बनाई गई है। पुलिस को लगता है कि इस प्रकार की गतिविधियां चलाने से लोगों का ज्ञानवरधन होगा और उनके भीतर समझ विकसित होगी।