जमीन विवाद को लेकर कोतवाली थानांतर्गत दर्री रोड ईलाके में रहने वाले एक परिवार के सिर से छत छिन गया है। परिवार की गौरमौजूदगी में उसके पड़ोसी ने घर पर मौजूद सारा सामान बाहर फिकवां दिया और घर में तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद की स्थिती पैदा ना हो इसे लेकर परिवार को जरुरी समझाईश दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाली थानांतर्गत दर्री रोड ईलाके में उस वक्त विवाद की स्थिती निर्मित हो गई जब यहां रहने वाली दुलेश्वरी मानिकपुर नामक महिला के घर को पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने तोड़ दिया। महिला के परिवार की गैरमौजूदगी में पड़ोसी ने सबसे पहले घर का सारा सामान बाहर फिंकवा दिया फिर तोड़-फोड़ मचाई। घर को तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही महिला अपने पति के साथ मौके पर पहुंची और अपने घर की स्थिती को देखकर उसके पांव तले जमीन खिसक गई। महिला ने तत्काल पुलिस को बुलाया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिती को देखकर महिला को समझाईश दिया। महिला ने बताया,कि उसके हिस्से की नौ डिसमिल जमीन है जिसमें से दो डिसमिल जमीन को उसके पिता ने पड़ोसी को बेच दिया था लेकिन पड़ोसी पूरे जमीन पर रजीस्ट्री करा लेने का दावा ठोंकतें उसे खुद का होना बता रहा है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत कर पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही तोड़े गए मकान को फिर से बनवाने का आग्रह किया है।