acn18.com कोरबा/ प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री बनने के बाद कोरबा विधायक लखनलाल देवंागन का स्वागत सत्कार करने का दौर जारी है। इसी कड़ी में प्रेस क्लब कोरबा द्वारा उनके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रेस कॉम्पलेक्स में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पत्रकार साथियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा,कि हमेशा की तरह उनके घर के दरवाजे सभी के लिए खुले रहेंगे।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। संगठन ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया है। लखनलाल देवांगन के मंत्री बनते ही उनके स्वागत सत्कार करने का लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रेस परिवार ने उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्रेस कॉम्प्लेक्स में आयोजित सम्मान समारोह में सभी पत्रकारों ने गुलदस्ता,बुके व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
सम्मान समारोह के दौरान स्वागत भाषण वरीष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा ने दिया। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मंत्री लखनलाल देवंागन के संबंध में जरुरी जानकारी देते हुए उनके व्यक्तित्व के संबंध में विस्तार से व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के दौरान लखनलाल देवांगन के चुनाव संचालक रहे अशोक चावलानी ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,कि जिस तरह से उनका व्यक्तित्व और स्वाभाव है उसी कारण कोरबा की जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया है। लखनलाल देवांगन कोरबा के विकास के लिए हमेशा से ही कटिबद्ध रहेंगे।
स्वागत सत्कार के बाद लखनलाल देवांगन ने अपना उद्बोधन दिया। मौके पर मौजूद सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,कि दूसरे नेताओं या फिर मंत्रियों की तरह वे सरकारी बंगले या फिर रेस्ट हाउस में नहीं रहेंग। वे हमेशा की तरह अपने घर पर ही रहेंगे ताकी क्षेत्र की जनता उनसे हमेशा मिल सके। उनके घर के दरवाजे लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे ताकी उन्हें अपनी बात रखने के लिए कोई परेशानी ना हो सके।मंत्री लखनलाल देवांगन के सम्मान समारोह में प्रेस क्लब कोरबा के सभी पत्रकार गण मौजूद रहे।