acn18.com छत्तीसगढ़ /छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा को कांग्रेस ने हटा दिया है ।उनका स्थान राजस्थान के कद्दावर नेता सचिन पायलट लेंगे। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है गौरतलब कि परिणाम आने के कुछ दिन बाद ही कांग्रेस ने अपने प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाने का निर्णय ले लिया यह निर्णय अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसके पीछे कांग्रेस की करारी हार और शैलजा के ऊपर कांग्रेसियों द्वारा लगाए गए आरोप ही कारण बने। कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने तो सीधे शैलजा को यह कहकर कटघरे में खड़ा कर दिया था कि वह टी एस बाबा को स्थापित करने के लिए कांग्रेस को कमजोर कर गई। बृहस्पति सिंह ने शैलजा को और भी न जाने क्या-क्या कहा था
बृहस्पति सिंह विनय जायसवाल समेत एक दर्जन से अधिक कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने पिछले दिनों कांग्रेस आला कमान से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हारने का मुख्य कारण बताया था। सूत्र बताते हैं कि जो दलील दी गई थी उसमें कुमारी शैलजा की भूमिका को भी संदिग्ध बताया गया था। यही नहीं उन पर आरोप यह भी लगा कि वे और उनके साथी किसी को निपटाना व किसी की ताजपोसी या फिर टिकट के नाम पर पैसे भी लिए थे। बृहस्पति सिंह और विनय जायसवाल को पार्टी ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। देखना है की कुमारी शैलजा को हटाए जाने के बाद बृहस्पति सिंह वह विनय जायसवाल जैसे नेताओं की वापसी पुनः कांग्रेस में संभव हो पाती है अथवा नहीं
कोरबा में पड़ रही जबरदस्त ठंड, शहर आया कोहरे की साये में, ठंड से ठिठुरने लगे लोग