acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) के दो चरणों में हुए मतदान का आज मतगणना होना वाला है. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों और दूसरे चरण में मतदान 17 नवंबर को 70 सीटों में मतदान हुआ. प्रदेश के पूरे 90 सीटों में कुल 1181 उम्मीदवारों मैदान में हैं. इन सभी के किस्मत का फैसला आज यानी 3 दिसंबर को होगा.
मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती से शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम मशीन खोले जाएंगे. अलग अलग विधान सभा में अलग अलग टेबल लगाए गए हैं. कहीं 14 तो कहीं 21 राउंड में गिनती पूरी होगी.
विधानसभा चुनाव 2023 में 90 सीटों में 76.31 प्रतिशत हुआ मतदान
मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी किया है. जिसमें 90 विधानसभा सीटों में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिलों के हिसाब से 33 जिलों में 74.23 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें से धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान 90.17 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम बीजापुर विधानसभा में 48.37 प्रतिशत मतदान हुआ है.
महिलाओं ने सबसे अधिक किया मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. प्रदेश के 2,03,93,160 मतदाता 90 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया है. 2,03,93,160 मतदाताओं में 1,01,35,561 पुरुष मतदाता है. वहीं 1,02,56,886 महिला मतदाता हैं. तो वहीं 553 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इनमें से पहले चरण में 40,78,681 मतदाता 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता 70 विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया.
इन सीटों पर दिलचस्प मुकाबला
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 90 सीटों के कुछ सीट ऐसे भी हैं, जहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. जिसमें पाटन, राजनांदगांव, अंबिकापुर, रायपुर शहर दक्षिण, सक्ती, कोंटा, कोंडागांव, खरसिया, लोरमी और भरतपुर-सोनहत सीट पर कड़ी टक्कर होगी.
3 दिसंबर महाकाल आरती: त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन