acn18.com मनेन्द्रगढ़। आज के जमाने में जमीन के भीतर खुदाई के लिए आधुनिक उपकरण का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई यह काहे की जीव जंतु भी बहुत तेजी से जमीन खोदने और बिल बनाने का काम कर सकते हैं, तो कोई भी हैरान हो सकता है। छत्तीसगढ़ के महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में एक ऐसे ही वीडियो की चर्चा हो रही है जिसमें इंद्रबसों या आर्माडिलो नाम के जीव को तेज रफ्तार से जमीन खोदने और फिर उसमें प्रवेश करते देखा जा रहा है। बोलचाल की भाषा में इसे कवर्बिज्जू भी कहा जाता है।
तस्वीर में दिख रहा है कि एक व्यक्ति इस जीव को बाहर निकलता है तो वह दोबारा दूसरी जगह पर फिर इसी काम को करता है। जानकारी मिली है कि इसकी दृष्टि कमजोर होती है लेकिन वह अपनी तेज सूंघने की क्षमता से अपने लिए शिकार खोज लेता है। यह भी दावा किया जाता है कि इसके ऊपर की खाल बहुत मोटी होती है जो कवच का काम करती है इसलिए इसका शिकार बहुत मुश्किल होता है। लेकिन कई कारणों से तस्करों की नजर इस पर रहती है। फिलहाल एमसीबी जिले में कबरबिज्जू से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, इसकी सत्यता और संबंधित दावों की पुष्टि acn18.com नहीं करता है।
यह क्या हो रहा है बिहार में. छठ दिवाली की छुट्टी घटाकर ईद की बढ़ा दी गई