acn18.com कोरबा/औद्योगिक क्षेत्र कोरबा फिर एक ऐसी दुर्घटना का गवाह बना जिसने घर के इकलौते चिराग को बुझा दिया। झगरहा निवासी मिथिलेश राय का 18 वर्षीय पुत्र शिवम राय कोचिंग क्लास से वापस घर लौट रहा था इंडस्ट्रियल एरिया में एक खड़े ट्रक के बाजू से निकलने की कोशिश में उसकी गाड़ी स्लिप हो गई. नीचे गिरा तभी सामने से आ रही स्कूटी की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसका करुणांत हो गया।
ऐसे भी दुनिया से चला जाता है व्यक्ति. बाइक से युवक नीचे गिरा सामने से आ रही स्कूटी चढ़ गई गर्दन पर मौके पर ही मौत …देखिए वीडियो
More Articles Like This
- Advertisement -