spot_img

छत्तीसगढ़ के 90 सीटों में 1181 उम्मीदवार अजमा रहे अपनी किस्मत, 3 दिसंबर को होगा फैसला, EVM मशीने सुरक्षित पहुंची स्ट्रांग रूम

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के दो चरण में पूरे 90 विधानसभा सीटों में मतदान संपन्न हो चुका है. 90 सीटों में कुल 1181 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा.

- Advertisement -

शुक्रवार दो चरणों में मतदान के बाद अब ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों के 123 प्रत्याशियों के भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है. जिसे रायपुर के सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

स्ट्रांग रूम की यदि बात की जाए तो स्थानीय पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के सुरक्षा घेरे में 24 घंटे पहले पहरेदारी रहेगी. खास बात यह है कि कैंपस को पूरी तरीके से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. वही स्ट्रांग रूम के अंदर निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी की अनुमति लेकर के प्रत्याशी स्ट्रांग रूम तक प्रवेश कर सकते हैं. 3 दिसंबर को मतगणना में फैसला होगा की आखिर जीत का ताज किसके सर सजेगा.

.पहले चरण के 20 सीटों में 223 उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में 7 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. 20 सीटों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं.

20 विधानसभा सीट- पंडरिया , कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा.

दूसरे चरण के 70 सीटों में 958 उम्मीदवार

दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों में 17 नवंबर को मतदान हुआ. सभी 70 सीटों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं.

70 विधानसभा सीट- रतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -