ACN18.COM एसईसीएल /एसईसीएल में काम करने वाले करीब 374 कर्मचारी वोट डालने से वंचित हो गए हैं। निर्वाचन आयोग ने एसईसीएल के 474 कर्मचारियों की ड्युटी माईक्रो आॅब्जार्वर के रुप में लगाया था। जिन्हें बाकायदा ट्रेनिंग भी दी गई थी। हालांकि बाद में निर्वाचन अयोग ने 100 कर्मचारियों की ही ड्युटी लगाई और बाकियों को वापस भेज दिया था। हालांकि निर्वाचन आयोग ने सभी के लिए डक मतपत्र से वोट डालने की व्यवस्था की थी लेकिन जनकारी के अभाव में 374 कर्मचारियों ने बैलेट पत्र से वाट नहीं डाला। शुक्रवार को जब वे वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे तब उन्हें पता चला,कि उनका डाकमत पत्र जारी किया गया है। वोट डालने से वंचित होने के बाद एसईसीएल कर्मी निर्वाचन आयोग से वोट डालने कर अपील कर रहे हैं।
एसईसीएल के 374 कर्मचारी वोट डालने से हुए वंचित, जानकारी के अभाव में नहीं डाल सके वोट
More Articles Like This
- Advertisement -