Acn18.com : वनडे विश्व कप के पहले सेमीफइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफइनल की विजेता टीम और भारत के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खिताबी जंग होगी
आज के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए. जवाब में 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 327 रन बना सकी.
आज के इस अहम मुकाबले में विराट कोहली ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली, इस शतक के साथ विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. कोहली वनडे में शतकों के मामले में 50 शतक के साथ सबसे आगे निकल गए हैं. विराट के अब वनडे में 50 शतक हो गए है. विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी आज 105 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम के टोटल स्कोर में अहम योगदान दिया. श्रेयस का मौजुदा विश्व कप में यह लगातार दूसरा शतक था.