spot_img

जेबीसीसीआय-११ मानकीकरण समिति की बैठक नई दिल्ली में संपन्न उसमे निम्न बिन्दुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए

Must Read

Acn18.com/

- Advertisement -

जेबीसीसीआय-११ मानकीकरण समिति की बैठक नई दिल्ली में संपन्न उसमे निम्न बिन्दुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए

१)ठेका मजदूरों को, एच पी सी/मिनिमम वेजेस और पीएलआर/बोनस देनेसंबंधी मांग उठानेपर प्रबंधन द्वारा 17अक्टूबर 2023 को सीएमडी बैठक में चर्चा कर कमिटी बनाई गई।उसकी रिपोर्ट दिसंबर 2023 को आनेपर उचित पहल की जाएगी।

२)टेक्निकल सब कमिटी का गठन किया गया उसमे कैडर स्कीम संबंधी सभी आवश्यक प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा कर मानकीकरण समिति बैठक में मजदूर हित में निर्णय लिए जायेगे।

३) ठेका मजदूर के HPC वेजेस मॉनिटरिंग करने हेतु सब कमिटी बनाई गई।

४) जेबीसीसीआय-११ समझौते के अनुसार सभी एलाउंस(पितृत्व अवकाश,सामाजिक सुरक्षा,भारत भ्रमण,स्टडी लीव, विकलांग कर्मचारी का वाहन भत्ता,आवास भत्ता ,लीव , पेड़ हॉलीडे इत्यादि लागु करने हेतु एक सप्ताह के भीतर आईआई जारी किया जाएंगा।

५) सेवानिवृत्त कर्मचारी का बकाया एरियर्स,सालाना बोनस का भुगतान जल्द किया जायेगा।

६)) ओटी सीलिंग 58775 रुपया किया गया है।

६)सीपीआरएमएस NE बीमारी इलाज के हेतु पूर्व की भांति 25000+25000 पती- पत्नी के प्रति वर्ष भुगतान हेतु जल्द ही कार्यालय आदेश जारी किया जाएगा।

७)आश्रित रोजगार हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन किया जायेगा।जिसमे श्रमिक संगठन प्रतिनिधि को भी समावित किया जायेगा।

८) सरप्लस आवास सेवानिवृत्त कामगार/ठेका मजदूर को आवंटित करने हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन कर जांच उपरांत आवश्यक कारवाही की जाएगी।

अगली बैठक में अन्य मुद्दोपर विस्तार रूपसे चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -