acn18.com /कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में आज का युवा वर्ग जुर्म की राह पर चलने को भी तैयार है। अपने शौक को पूरा करने के लिए उनके द्वारा हर हद को पार किया जा रहा है। दौर चल रहा क्रिकेट विश्व कप है ऐसे में सट्टा का बाजार काफी गर्म है यही वजह है,कि लोग सट्टा खेलकर जहां रातों रात अमीर हो रहे हैं वहीं कुछ कंगाल। ऐसे ही एक मामले में सीविल लाईन पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है,जो श्रीदेव एप के जरिए सट्टा खेल रहे थे। आरामाशीन के आजाद चैक पर पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार किया है।
क्रिकेट वल्र्ड कप में मैच में सट्टा खेल रहे दो सटोरियों को कोरबा की सीविल लाईन पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को आरामाशीन के आजाद चैक पर कुछ लोगों के द्वारा सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पता चला है,कि वे श्रीदेवी मोबाईल एप के जरिए सट्टा खेल रहे थे,जिसमें छोटी रकम निवेश करने पर बड़ी रकम की प्राप्ती होती है। पुलिस ने बताया,कि पकड़े गए सटोरियों के नाम राजू और विनीत है,जिनमें से एक पेश से मोटर मैकेनिक और दूसरा सीएसईबी प्लांट में कार्यरत हैं। दोनों के पास से पुलिस ने हजारों की सट्टा पट्टी जप्त की है।
पकड़े गए दोनों सटोरियों के खिलाफ जुआ अधीनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। सटोरियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जिस तरह से लगातार कार्रवाई कर रही है उससे सट्टे के कारोबार में लगे लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।