acn18.com कोरबा। ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर सबसे जहरीले माने जाने वाले सर्प किंग कोबरा की उपस्थिति का पता चलने पर ग्रामीण सहम गए। वन मंडल कोरबा के पसरखेत परिक्षेत्र में एक स्थान पर किंग कोबरा को देखा गया। रंग में काले और आकार में काफी लंबे सर्प को देख लोगों का डरना स्वाभाविक था। हिम्मत जुटाकर लोगों ने उस पर निगरानी रखी और वन विभाग को जानकारी दी। वन परिक्षेत्र अधिकारी तोशी यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर हमारा अमला सतर्क हुआ। बाद में टीम प्रभारी जितेन्द्र सारथी ने कुशलतापूर्वक किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। कोरबा जिले में यही एक ऐसा क्षेत्र है जिसे किंग कोबरा के रहवास के लिए सबसे अनुकूल माना गया है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में किंग कोबरा पाए जा चुके हैं।
दिल्ली में छाई जहरीली धुंध की चादर, 428 पहुंचा मुंडका का AQI; जानलेवा हवा में सांस लेना भी मुश्किल