acn18.com / दीपावली पर्व बस आने को ही है। इस अवसर पर जश्न की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। इस पर्व पर पटाखे की खूब बिक्री होती है। पटाखा बेचकर लाभ कमाने की मंशा से कई व्यापारी असुरक्षित रूप से पहले ही पटाखा लाकर गोदाम में रख लेते हैं। यह अवैध भंडारण बड़ी घटना को निमंत्रण देता है इसलिए पुलिस दीपावली से पहले इस तरह के भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए फटाका जप्त किया करती है। इस वर्ष भी अवैध भंडारण करने वालों पर पुलिस की नजर है तभी तो कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने दादर खुर्द इलाके में छिपकर अवैध रूप से भंडार किए गए 44 लख रुपए के पटाखे को जप्त कर लिया। किसी गुप्ता फटाका व्यवसायि के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है
पुलिस ने जप्त किया 44 लाख रुपए का पटाखा, एक व्यवसायी ने छुपा कर रखा था गोदाम में
More Articles Like This
- Advertisement -