Acn18.com/कोरबा की सीएसईबी पुलिस ने दो आरोपियों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। आरोपियों के पास से तकरीबन 4300 सौ नग टैबलेट,कैप्सुल और सीरप की जप्ती बनाई गई है जिसकी लागत करीब 38 हजार रुपए आंकी गई है। पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि दुर्ग से कोई व्यक्ति नशे का सामान छोड़कर उने पास गया था। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर युवा वर्ग के नसों में जहर घोलने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा की सीएसईबी पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम दीपक साहू और फेंकू चैहान है। पुलिस ने बताया,कि मुखबीर के माध्यम से उन्हें पंप हाउस स्थित अटल आवास में रहने वाले दो युवकों के पास भारी मात्रा में नशीली दवा मौजूद है। पुलिस ने तत्काल छापामार कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 43 सौ नगर नशीली कैप्सुल,टैबलेट और सिरप की जप्ती बनाई गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि दुर्ग निवासी किसी व्यक्ति ने दोनों युवकों को नशे का सामान मुहैया कराया था। हालांकि उस व्यक्ति का नाम क्या है इस बात का पता नहीं चल सका है। बहरहाल दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।