spot_img

दूसरे चरण के मतदान के लिए नामाकंन की प्रक्रिया शुरु, पहले दिन जयसिंह अग्रवाल,लखनलाल देवांगन सहित 26 प्रत्याशियों ने खरीदा नाम निर्देशन पत्र, पहले दिन सबसे अधिक कोरबा सीट से बिके सर्वाधिक दस नामांकन पत्र

Must Read

Acn18.com/विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान की अधीसूचना जारी होने के साथ ही कोरबा जिले की चारों विधानसभा के लिए नामांकन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। शनिवार को कुल 26 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे। जिसमें कोरबा विधानसभा से दस, कटघोरा से 9,रामपुर से 6 व पाली तानाखार सीट से 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देश पत्र खरीदा है।

- Advertisement -

विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए अधीसूचना जारी कर दी गई है। इसी के तहत नामाकंन की प्रक्रिया भी शुरु हो गयी है। पहले दिन जिले के चारों विधानसभा से कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिन जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है उनमें मुख्य रुप से कोरबा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल,भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन सहित,रज्जाक अली, आप पार्टी से विशाल केलकर, सुचिता केलकर,योगेश कुमार साहू,घनश्याम चंद्रा,शत्रुधन साहू,सेवक राम अंचल,अब्दुल नफीस,कटघोरा विधानसभा से रविकुमार रजक,सुदामा राम यादव,रविन्द्र महंत, पुरूषोत्तम कंवर, जवाहर सिंह कंवर,सत्यजीत, प्रेमचंद पटेल,चंद्रकांत डिक्सेना, प्रकाश दास महंत रामपुर विधानसभा से वेदलाल धनवार, रामदयाल उरांव,ननकी राम कंवर,सुनीता देवी कंवर, कन्हैया आनंद कंवर, जगत राम जबकि पाली तानाखार विधानसभा सीट से केवल एक प्रत्याशी तुलेश्वर सिंह मरकाम ने नाम निर्देश पत्र खरीदा है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा स्थल की चल रही जबरदस्त तैयारी, कल कटघोरा में लगाएंगे दहाड़

कोरबा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उर्जाधानी में कार्यक्रम निश्चित हुआ है। श्रम दिवस 1...

More Articles Like This

- Advertisement -