spot_img

कोरबा ब्रेक: झुंड से बिछड़े लोनर हाथी जंगल से भटक कर गांव में जा पहुचा जिसके बाद गांव में हाथी के चिंघाड़ सुन ग्रामीणों में मची अफरा तफरी, घटना की सूचना वन विभाग और 112 की टीम को दी गई

Must Read

कोरबा ब्रेक: झुंड से बिछड़े लोनर हाथी जंगल से भटक कर गांव में जा पहुचा जिसके बाद गांव में हाथी के चिंघाड़ सुन ग्रामीणों में मची अफरा तफरी, घटना की सूचना वन विभाग और 112 की टीम को दी गई, ग्रामीण डरे सहमे रतजगा करने को मजबूर, रात लगभग 1 की है घटना, कटघोरा वन मंडल के केंद्ई वन परिक्षेत्र के कोरबी सर्किल की है घटना, लोनर चेतक दतैल हाथी स्थानीय ग्राम कोरबी के ( कोरबीपारा) में आ धमका जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए,लोकेशन के आधार पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई, देखते ही देखते कोरबी चिरमिरी मुख्य सड़क मार्ग को बंद कराया गया,लोनर (चेतक) दतैल हाथी कोरबी पुलिस चौकी के सामने स्थित खेत में धान को खाने में मसगुल था,तत्पश्चात ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीण अपने फसल को बचाने के लिए पटाखा, रॉकेट, एवं चारों ओर से हाथी को घेर कर टॉर्च से रोशनी दिखाकर घंटों उसे जान से रोके रहा, 112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी, विभाग के आला अधिकारियों के समझाइए देने के बाद हाथी ने अपना रुख मार्ग को पार कर घनी आबादी (खजूरपारा) की ओर निकल गया, तब जाकर वन विभाग की टीम राहत की सांस ली, देर रात तक जाम में फंसे चार पहिया एवं ट्रक,, कोरबी चोटिया सहायक वन क्षेत्राधिकार एमके साहू ने बताया कि टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे तथा अन्य रेंज के भी वन अमला ग्रामीणों को लाउडस्पीकर से आगाह कर हाथी से दूरियां बनाने की सलाह लगातार प्रभावित क्षेत्रों में दी जा रही है!

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -