spot_img

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की हुई मौत, मवेशी मालिकों में मचा हड़कप,

Must Read

कोरबा। जिले में लगातार पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर झमाझम बारिश और आकाशी बिजली का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण आम लोगों के जीवन में काफी प्रभाव पड़ रहा है।

- Advertisement -

आकाशीय बिजली का कहर जिले में देखने को मिला जहां सर्वमंगला रोड कनकी स्थित सोनपुरी गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे मवेशी गांव के आसपास थे जहां अचानक तेज बारिश होने लगी इसके बाद सभी मवेशी गांव के पास महुआ पेड़ के नीचे चले गए अचानक आकाशी बिजली गिरने पर आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई वहीं कुछ मवेशी बच गए खेत करने कम पर गए जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तब इसकी सूचना गांव में जाकर मवेशियों के मालिक को दी जहां एक के बाद एक लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मवेशियों में तीन गाय दो बछड़ा और एक बैल है।

ग्रामीण किसान पटेल ने बताया कि जब किसी काम से खेत की ओर जा रहा था इस दौरान उसकी नजर मवेशियों पर पड़ी और इसकी सूचना गांव में जाकर उसने दी।

मवेशी के मालिक ने बताया कि इससे पहले इस तरह की घटना गांव में कभी नहीं हुई थी इस घटना से आर्थिक नुकसान हुआ है। गाय दूध दे रही थी गाय की मौत से निश्चित है उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मवेशियों की मौत के बाद उचित मुआवजा की मांग की है

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -