Acn18.com/बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के तहत देवकर के बिजली सब स्टेशन में सोमवार दोपहर में पोल खड़ा करने के दौरान एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे साजा के सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
इस घटना में ठेका कर्मचारी छन्नू पिता बुधरा मंडावी उम्र 29, निवासी ग्राम तिरियाभाठ, थाना परपोड़ी, जिला बेमेतरा की मौत हुई है। घटना का मूल कारण लापरवाही पूर्वक कार्य बताया जा रहा है। इसमें कर्मचारियों द्वारा बगैर सुरक्षा के कार्य कराया जा रहा था। वहीं पोल खड़ा करने के दौरान मिट्टी गीली होने के कारण रस्सी फिसलने से पोल सीधा 33 केवी विद्युत प्रवाह के संपर्क में आने से घटना हुई जिसकी जांच की जा रही है।
देवकर चौकी प्रभारी यशवंत सिंह जंघेल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही देवकर तहसीलदार विनोद बंजारे, पटवारी मेघराज वर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। दूसरी ओर इस घटना के बाद भीम रेजीमेंट के जिला अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे के नेतृत्व में बिजली सब स्टेशन का घेराव किया गया। जिसमें भीम रेजिमेंट द्वारा 10 दिनों कर अंदर मृतक को 50 लाख के साथ नियमित सरकारी नौकरी एवं घायल का पूरा इलाज की मांग किया है।