Acn18.com/नगर निगम की उदासीनता के कारण वार्ड नंबर 21 पुराना काशीनगर के पीछे मौजूद तालाब पूरी तरह से बदहाल हो गया है। सफाई नहीं होने के कारण तालाब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कचरे से पट चुके तालाब की उपयोगिता पूरी तरह से शुन्य हो गई है। लोग चाहते है,कि जलस्त्रोत की बदहाली दूर करने निगम प्रशासन गंभीरता दिखाए।
कोरबा शहर में मौजूद सभी सार्वजनिक तालाबों की स्थिती काफी खराब हो गई है। निगम प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। काफी कोशिशों के बाद वार्ड नंबर 21 पुराना काशीनगर के पीछे तालाब का निर्माण हुआ था लेकिन तब से लेकर आज तक तालाब की बदहाली को दूर नहीं किया जा सका है। तालाब का पानी पूरी तरह से गंदा हो गया है,जिसका उपयोग किसी भी हाल में नहीं किया जा सकता। वार्ड में रहने वाले लोग बताते हैं,कि तालाब की गंदगी दूर करने पार्षद से लेकर निगम से भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन तालाब की बदहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही।
तालाब की बदहाली को लेकर लोग सबसे अधिक वार्ड पार्षद से नाराज है। लोगों का आरोप है,कि पार्षद उनकी सुविधा को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है,जिससे उन्हें तालाब का लाभ नहीं मिल पा रहा। लोग चाहते है,कि तालाब की नियमित रुप से सफाई हो ताकी उन्हें ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े।