Acn18.com/छत्तीसगढ़ के साथ ही कोरबा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कोरबा-चांपा सड़क की सूरत पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दी है। सड़क निर्माण की कछुआ चाल के कारण मार्ग पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है जिस पर चलना जंग लड़ने कम नहीं है।
कोरबा जिले में सभी मुख्य सड़क की हालत बद से बदतर हो चली है। बारिश के कारण सड़कों की सूरत पूरी तरह से बिगड़ चुकी है जिस पर चलना जोखिम लेने से कम नहीं है। कोरबा को चांपा से जोड़ने वाली सड़क की कहानी भी कुछ ऐसी ही है,जो पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है जिस पर चलना जंगल लड़ने से कम नहीं है। कोरबा जिले की मुख्य सड़कों में से एक कोरबा चांपा सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है। लेकिन सड़क निर्माण की धीमी चाल के कारण आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई है। सड़क पर हमेशा भारी वाहनों का कब्जा होता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशान होना पड़ता है। मार्ग पर हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। जब तक सड़क पूरी तरह से नहीं बन जाती लोगों को परेशानी से मुक्ति नहीं मिल पाएगी।