Acn18.com/बेटी बचाओ मंच चिरमिरी द्वारा विश्व बेटी दिवस पर बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें सभी विभागों से उच्च अधिकारियों ने उपस्थित होकर बेटियों को अपने अपने विभागों की योजनाएं से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन दिया और बेटियों की समस्याओं को हल किया।
यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र खड़गवां एकलव्य विद्यालय में आयोजित किया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और महिलाओं को इसका लाभ हो।
बेटियों के बौद्धिक विकास हेतु समसामयिक विषयों जैसे बालिका शिक्षा, बालिका स्वावलंबन, महिला आरक्षण, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल संरक्षण, मोबाइल के लाभ -हानि, शराब बंदी, चन्द्रयान -3 की सफलता पर तत्काल भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी प्रतिभागियों को मंच की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग से ओमप्रकाश दुबे, चिकित्सा विभाग से डॉ. बनर्जी एवम डॉ कुशवाहा, विविध विभाग से पुष्पा जायसवाल एवं बेटी बचाओ मंच से जिला अध्यक्ष मिथलेश पाराशर ने अपने विचारों से बेटियों का मार्गदर्शन किया और बेटी सशक्तिकरण हेतु जागरूक किया। रजनी तिवारी ने गुड टच बैड टच की जानकारी दी
वही अलीशा शेख ने अपनी स्वरचित कविता से बेटियों को प्रोत्साहित किया।
किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म से संबंधित जानकारी देते हुए सभी बेटियों को सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया एवं स्कूल में भी एक पेटी प्रदान किया गया।
सभी अतिथियों को बेटी बचाओ मंच चिरमिरी की ओर से श्रीफल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
जागरूकता शिविर में लगभग 300 बेटियों ने भाग लिया,
कार्यक्रम को सफल बनाने में बेटी बचाओ मंच से मिथलेश पाराशर, ममता सिंह, आंचल सालूजा, रजनी तिवारी, कंचन द्विवेदी, भारती गुप्ता, विमला पटेल, संजीदा खातून अलीशा शेख, साधना कथूरिया, ज्योत्सना, पुष्पा जायसवाल, दुर्गा तिवारी, सुचित्रा परिहार, वीना सेठी, सतपाल कौर जिगना एवं प्रियंका आर्या ने अपना सहयोग दिया। समस्त बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक जागरूकता शिविर में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई। कार्यक्रम में बेटी बचाओ मंच के सदस्यों एवम बालिकाओं के अतिरिक्त विद्यालयीन स्टाफ भी उपस्थित रहे।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -