Acn18.com/भादो के दूसरे पखवाड़े में मौसम कुछ ज्यादा ही मेहरबानी कर रहा है। इससे कोरबा में हालात बिगड़ गए। भारी वर्षा के कारण नगर निगम क्षेत्र में दादर नाला उफान की स्थिति में आ गया। इस दौरान अनहोनी को किसी तरह टाला जा सका।
कोरबा जिले में 1 जून से अब तक की स्थिति में 959 मिली मीटर बारिश हुई है। इसके साथ ही पिछले रात से बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अगले दिन दोपहर तक जारी रहा। अत्यंत तेज रफ्तार से हुई बारिश के कारण कई क्षेत्रों में हालत बिगड़ गए। दादर नाला के बौराने से जहां आवाजाही बाधित हुई, वही दैवयोग से अनहोनी टल गई।
नागरिकों ने बताया कि नाला पर बाढ़ की स्थिति हर साल पैदा होती है। यहां पुल जरूर बनाया गया लेकिन इसकी ऊंचाई अत्यंत कम होने से समस्या पेश आ रही है। इसके लिए जन प्रतिनिधि जिम्मेदार है।