spot_img

भिलाई हत्याकांड में 6वां आरोपी गिरफ्तार:30 CCTV फुटेज खंगालने के बाद हुई पहचान, गदर फिल्म के डायलॉग के विवाद में हुआ था मर्डर

Must Read

Acn18.com/भिलाई के मलकीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अब तक एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने 30 सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर समेत अन्य चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर अपराधियों की पहचान की है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक मृतक मलकीत सिंह गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था। शुक्रवार 15 सितंबर की रात खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह (35) अपने दोस्त के साथ आईटीआई मैदान में बैठा था। गदर फिल्म के एक डायलॉग को लेकर उसका दूसरे गुट के युवकों से विवाद हो गया था।

मलकीत की पीट-पीटकर हत्या

आरोपियों ने मलकीत को लात-घूंसों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। गंभीर हालत को देखते रायपुर रेफर किया गया, जहां निजी अस्पताल में मलकीत ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद स्थानीय और समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने एक नाबालिग समेत 5 आरोपी तरुण निषाद (22), तसव्वुर खान (20), शुभम लहरे (21) और फ़ैसल क़ुरैशी (23) निवासी खुर्सीपार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आरोपी शुभम शर्मा और सहायता राशि की मांग को लेकर परिजन और बीजेपी नेता थाने के सामने धरने पर बैठ गए थे। शुभम शर्मा की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे भी अरेस्ट किया गया।

पूर्व मंत्री ने पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप

आरोपी शुभम की गिरफ्तारी नहीं होने पर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने दुर्ग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। प्रेम प्रकाश पांडे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आईटी सेल से जुड़े होने के चलते शुभम शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -