कोरबा। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुआई में महापौर राजकिशोर प्रसाद के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव(No-confidence motion) को निगम के 30 भाजपाई पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र के साथ आज स्मरण पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। विगत माह भाजपा पार्षद दल ने ज्ञापन सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था किंतु 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही नहीं होने से रुष्ट भाजपा पार्षद दल ने आज पुनः जिलाधीश मुलाकात कर शीघ्र अविश्वास प्रस्ताव हेतु सम्मिलन आहूत करने हेतु आग्रह किया |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद का कहना है कि कोरबा नगर निगम की कुर्सी पर एक ऐसा मेयर बैठा दिया गया है, जिन्होंने एक-एक दिनकर चार साल गुजार दिए और उपलब्धि तो दूर ढेरों काम यूं ही फाइलों में पेंडिंग पड़ हैं। उल्टे निगम क्षेत्र में सड़क, सफाई और पानी की समस्याओं का अंबार है। ऐसे अक्रिय और असफल महापौर को हटाना ही कोरबा के हित के लिए जरुरी हो जाता है। यही वजह है जो यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। नगर निगम महापौर का रिमोट कंट्रोल कही ओर है। आप अच्छी तरह जानते है कि किसके इसारे में निगम में भारी भष्टाचार हो रहा है। जानता सब जानती है, जानता सर पर बैठा सकती है तो सर से उतार के पटकने में टाइम नहीं लगाती है। चार साल गुजार दिए और उपलब्धि तो दूर ढेरों काम यूं ही फाइलों में पेंडिंग पड़ हैं। उल्टे निगम क्षेत्र में सड़क, सफाई और पानी की समस्याओं का अंबार है। ऐसे अक्रिय और असफल महापौर को हटाना ही कोरबा के हित के लिए जरुरी हो जाता है।
ज्ञात हो कि पूर्व में नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के विरुद्ध छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 23 के तहत अविश्वास प्रस्ताव(No-confidence motion) गुरुवार को सुबह 11 बजे 30 भाजपा पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। इस पत्र के अनुसार शहर में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। कोरबा के महापौर कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। उनको जनता के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है। नगर निगम क्षेत्र की जनता को महापौर के ऊपर अब विश्वास नही रहा, जिसके कारण अनेक कारण हैं।
इस दौरान पार्षद ऋतु चौरसिया, नरेंद्र देवांगन, सुफल दास महंत, कमला देवी बरेठ, पुराइन बाई कंवर, धनश्री अजय साहू, उर्वशी सुजीत राठौर, अजय गौड़, बुधवार साय यादव, कविता नारायण ठाकुर, ममता बालिराम साहू, नर्मदा लहरे, गंगा राम भारद्वाज, प्रतिभा निखिल शर्मा, अमित मिंज, फिरत साहू सहित भाजपा पार्षद कार्यकर्ता उपस्थित रहें |