कोरबा। लोगों को लगातार सुविधा देने के लिए कोरबा जिले में प्रशासनिक इकाइयों का विकेंद्रीकरण किया जाना जारी है। इसी श्रृंखला में राजस्व अनु विभाग के अंतर्गत सोहागपुर में नवीन उप तहसील प्रारंभ की गई है गुरुवार को एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि आसपास के कई गांव के लोगों को यहां से राजस्व संबंधित कार्यों में सुविधा प्राप्त होगी। कोरबा के एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने बताया कि बरपाली तहसीलदार सप्ताह में 1 दिन यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।मोदी बोले- घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाहता है:बीना में कहा- गांधी के आखिरी शब्द थे हे राम… वे जीवन
सोहागपुर में उप तहसील का शुभारंभ किया विधानसभा अध्यक्ष ने, राजस्व संबंधी कामों में मिलेगी सुविधा
More Articles Like This
- Advertisement -