spot_img

राष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता “प्रणवम “में ईशिता कश्यप , सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रणवम प्रतिभा अवार्ड से हुई सम्मानित , साँई नृत्य निलयम बिलासपुर ने किया था आयोजन

Must Read

विगत दिनों इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय बिलासपुर सभागार में ख्याति प्राप्त संगीत संस्था ‘साईं नृत्य निलायम बिलासपुर ‘के तत्वाधान में राष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता “प्रणवम” 2023 का आयोजन किया गया ।

- Advertisement -

1 सितंबर से 5 सितंबर 2023 तक 5 दिन चली इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमे कत्थक नृत्य जूनियर वर्ग में जिले की होनहार बाल कथक नृत्यांगना ईशिता कश्यप ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया इसके लिए उन्हें-” प्रणवम प्रतिभा अवार्ड ” से सम्मनित किया गया जो प्रथम पुरस्कार से भी ऊपर होता है ।ईशिता ने अपनी प्रस्तुति में शिव वंदना (अंगीकम) आमद, तोड़ा, चक्करदार तथा परण में 120 चक्कर की अद्भुत प्रस्तुति दी, जिसे देखकर निर्णायक एवं दर्शन मंत्रमुग्ध हो गए। ईशिता महज 10 वर्ष की उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त तबलावादक एवम नृत्य गुरु श्री मोरध्वज वैष्णव जी के मार्गदर्शन एवम कड़ी मेहनत और लगन से अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है और कोरबा जिले का नाम देश विदेश में रोशन कर रही है । जिसके कारण इन्हें कोरबा के तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू तथा संजीव झा के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में ईशिता भारत सरकार द्वारा प्रतिभावान बच्चों को प्रदान किए जाने वाले नेशनल स्कॉलरशिप के लिए संगीत विधा में नामांकन की है, जिसकी तैयारी में कड़ी मेहनत और लगन से लगी है। ईशिता रघुनंदन कश्यप एवं अनिता कश्यप की पुत्री है जो पुष्पपल्लव कॉलोनी एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा में रहते हैं। ईशिता से प्रेरित होकर आसपास के अन्य बच्चों में भी कथक नृत्य के प्रति रुचि जागृत हो रही है और वे भी कथक नृत्य सीखना प्रारम्भ कर रहे हैं ।कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ,राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल एवं कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर ने ईशिता की नित नई उपलब्धियों को देखकर इन्हें प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार 2024 प्रदान किए जाने की अनुशंसा किए हैं। ईशिता की उपलब्धियों से केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में खुशी की लहर व्याप्त है विद्यालय के प्राचार्य एवम शिक्षकों ने ईशिता को अपना आशीर्वाद दिया है एवं इशिता के उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित कर रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -