spot_img

बुजुर्ग मां की हत्या करने वाले बेटा बहू गिरफ्तार:घर हड़पने के लिए मां को बुरी तरह मारा फिर गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने लालची बेटा बहू को मां की हत्या के आरोप में गिराफ्तार किया है। बड़ा बेटा हत्या के जुर्म में फरार है और छोटा बेटा मां से घर अपने नाम पर कराना चाहता था। लेकिन मां इसके लिए तैयार नहीं थी। इसके चलते छोटा बेटा और बहू ने एकराय होकर 80 साल की बुजुर्ग मां को पहले बुरी तरह मारापीटा फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे सामान्य मौत देने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

- Advertisement -

दुर्ग सीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि 4 सितंबर 2023 की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड 18 में रुखमणि चंद्राकर नाम की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। सीएसपी ने तुरंत मोहन नगर पुलिस को वहां भेजा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि उसका छोटा बेटा लखन चंद्राकर और बहू द्रोपदी उसके शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रुखमणि की देर रात गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही की तो उन्होंने पाया कि उसके मुंह में चोट, गले के दाहिने वा बायें तरफ चोट के निशान है। उन्हें संदेह हुआ कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस ने तुरंत मामले में मर्ग कायम किया और शव को पीएम के लिए भेजा।

घर पर कब्जा करने की नियत से की थी हत्या

पुलिस ने जब मृतिका के बेटा और बहू से पूछताछ की तो वो गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस उन्हें थाने ले गई और सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गए। उन्होंने बताया कि वो लोग मां के मकान को अपने कब्जे में लेना चाहते हैं। वो रुखमणी चन्द्राकर से बड़े बेटे को बेदखल करके घर उनके नाम पर करने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके लिए रुखमणी तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर उनका रोज झगड़ा होता था। रोज की तरह 3 सितंबर की रात को भी घर में झगड़ा हुआ था। रात करीब 8.30 बजे लखन चन्द्राकर ने अपनी पत्नी द्रोपदी के साथ मिलकर मां को मारने की योजना बनाई। इसके बाद दोनों ने बुजुर्ग मां को बुरी तरह मारा पीटा और गला दबाकर हत्या कर दी।

पड़ोसियों ने मारपीट की आवाज सुनकर पुलिस को दिया क्लू

घटना की रात रुखमणी को उसके बेटे और बहू ने बुरी तरह मारा था। उसकी चींखे पड़ोस के लोगों ने भी सुनी थी। सुबह जब उन लोगों ने मां की गिरने से मौत की बात कही तो लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसका क्लू दिया। पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ की और जुर्म कबूल करने के बाद उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

रसमढ़ा के अनसुलझे अंधे कत्ल का आरोपी है मृतिका का बड़ा बेटा

रुखमणी चंद्राकर की हत्या दो महीने पहले दुर्ग के रसमढ़ा क्षेत्र हुई युवक की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। महिला के बड़े बेटे रामचंद्र और उसके साथियों यहां एक युवक को त्रिशूल से मारकर जिंदा जिला दिया था। इस मामले में रामचंद्र अभी भी फरार है। इसलिए पुलिस महिला की हत्या को इस एंगल से भी देखकर जांच कर रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -