spot_img

समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने सावन महोत्सव का लुत्फ उठाया

Must Read

Acn18.com/वरिष्ठ महिलाओं के लिए आयोजित संभागीय अग्रवाल महिला समिति के **चले बचपन की ओर* कार्यक्रम के अंतर्गत सावन का प्रोग्राम बहुत ही शानदार रहा। हमारे वरिष्ठ चाचीजी जी, ताई जी ,भाभी एवं बहनों ने कार्यक्रम में भरपूर इंजॉय किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल जी एवम वरिष्ठ महिलाओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।मनीषा अग्रवाल और लीना अग्रवाल ने बहुत ही सुंदर सुरीली आवाज में स्वागत गीत और गणेश वंदना प्रस्तुत की। नीतू अग्रवाल खुशबू अग्रवाल और अनसूया के डांस से पूरा माहौल सावन मय हो गया। और फिर शुरू हुआ वरिष्ठ महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक मजेदार गेम ,,जिसे मेघा अग्रवाल, समता उचनिया, सरिता अग्रवाल, सुनीता देवड़ा, मनीषा अग्रवाल ,नीतू अग्रवाल, मनीषा गोयल ने बखूबी संभाला।।हमारी सभी वरिष्ठ महिलाओं ने बड़े ही उत्साह से सभी गेम में भाग लिया और ढेर सारे पुरस्कार जीते। सावन उत्सव में सावन महारानी का ताज तीन महिलाओं ने पहना।।सावन महारानी की विजेता रही, एक तो हमारी मुख्य अतिथि पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल जी तथा दो अन्य मुरारका भाभी जी एवं सरोज अग्रवाल।।सभी महिलाओं का अपने आप आगे बढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लेना लग रहा था, जैसे वाकई उनका बचपन लौट आया है। संभागीय अग्रवाल समिति की अध्यक्ष *उमा बंसल* ने बताया इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है । आदरणीया वरिष्ठ महिलाओं को हम इनका उन्मुक्त बचपन तो नहीं लौटा सकते पर बचपन की कुछ मीठे,मीठे पल इन्हें याद दिला सके। और जीवन कि इस मोड़ पर इन्हें कुछ पल खुशियों को दे सके। इस कार्यक्रम में हम सब ने इसके लिए एक छोटा सा प्रयास किया है साथी एक संदेश भी कि हम बड़ों की खुशियों का ख्याल रखेंगे, उन्हें आदर मान सम्मान देंगे ,,तो नई पीढ़ी भी इसे बरकरार रखेगी। कार्यक्रम में लगभग 45 वरिष्ठ महिलाऐ शामिल हुई ।कार्यक्रम सफल से भी सफलतम रहा और इसका श्रेय जाता है संभागीय महिला समिति की पूरी टीम को इसके सारे सदस्य बड़ी ही आत्मीयता और मनोयोग से सभी का स्वागत, सम्मान और पूरे कार्यक्रम को अंत तक संभाले रखें।

- Advertisement -

कार्यक्रम में समिति सचिव सरिता अग्रवाल कोषाध्यक्ष समता उचानियां, महिला मंडल अध्यक्ष आभा अग्रवाल,जमीनी पाली अध्यक्ष सत्यभामा अग्रवाल, लीना अग्रवाल , संगीता अग्रवाल ,मनीषा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, संतोष अग्रवाल ट्रांसपोर्ट नगर ,आशा बुधिया उर्मिला डीडवाना, मीना अग्रवाल ,मेघा अग्रवाल ,सुनीता देवड़ा, अंजना अग्रवाल, सरला मित्तल प्रेमा अग्रवाल, संतोष अग्रवाल , मेघा अग्रवाल, मनीषा गोयल, लता अग्रवाल ,सुधा मोदी, कांता अग्रवाल, सरिता बंसल,आशा गोयल, जमनीपाली से उमा अग्रवाल, आभा अग्रवाल आदि अनेक सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम में लगभग 45 वरिष्ठ महिलाओं का स्वागत सम्मान किया गया सभी वरिष्ठ महिलाओं को प्रणाम और सभी सदस्यों को बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद जिनकी मेहनत और लगन से यह कार्यक्रम सफल हुआ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

acn18.com/ रायपुर. राजधानी के निजी होटल में आज इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से एक...

More Articles Like This

- Advertisement -