spot_img

भाकपा की बिलासपुर संभाग स्तरीय बैठक चांपा में हुई संपन्न, 30 से अधिक सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव

Must Read

Acn18.com/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिलासपुर संभाग की बैठक आज चांपा स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमें राज्य सहायक सचिव एसएन कमलेश ने सारी बातों को विस्तार से बताया और यह भी तय हुआ कि पूरे छत्तीसगढ़ में 30 सीटों से ज्यादा पर पार्टी चुनाव लड़ेगी जिसमें कोरबा जिले के चारों विधानसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव लड़ेगी इस बैठक में कोरबा जिले से जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, सह सचिव अनूप सिंह जिला परिषद सदस्य राम मूर्ति दुबे, जिला परिषद सदस्य क्लेश राम चौहान, उपस्थित हुए कामरेड वर्मा ने कहा कि हम जनता के बीच में जाएंगे और जनता से अपील करेंगे कि मुझे वोट दो और तन मन धन से सहयोग करें क्योंकि कम्युनिस्ट पार्टी मजदूरों किसानों की पार्टी है आज हर एक वर्ग शिक्षा चिकित्सा के निजी करण की वजह से परेशान है। और संयुक्त किसान सभा के होने वाले सम्मेलन 3 सितंबर 2023 रायपुर में क्लेश राम चौहान के नेतृत्व में 5 साथी जिला कोरबा से जाएंगे इस बैठक में
भाकपा राज्य सहायक सचिव एसएन कमलेश, डॉ सोम गोस्वामी, एचडी महंत, मुकेश बोहरा, सीपी लावण्या, अनिल शर्मा, कोरबा जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, कोरबा जिला सह सचिव अनूप कुमार सिंह, केराराम मन्नेवार, राममूर्ति दुबे, क्लेश राम चौहान, मनोहर कहरा, विक्रांत शर्मा, पवन शर्मा, उदय राम टंडन, लक्ष्मण टंडन, सुकलाल गढ़वाल, मोतीलाल देवांगन, राजकुमार कौशिक, राम रतन कौसीक, संकट रामरतन कौशिक, बिहारीलाल कर्ज, दरस राम कैश्यप उपस्थित हुए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -