KORBA BREAKING: पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल कोरबा से होंगे भाजपा के उम्मीदवार, पद्मश्री अलका भी मैदान में

Acn18.com/कोरबा, विधानसभा चुनाव की तिथि चाहे जब घोषित हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस बार प्रत्याशी चयन के मामले में विलंब बिल्कुल नहीं करना चाहती। खासतौर पर उसने उन सीटों पर ध्यान दिया है जहां पिछले चुनाव में उसके उम्मीदवार हार गए थे या यह सीटें कमजोर साबित हुई थी। इसलिए भाजपा ने शुरुआती दौर में विचार मंथन के साथ 21 स्थान के लिए प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा की है। सूची के अनुसार पूर्व संसदीय सचिव और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन कोरबा से प्रत्याशी होंगे। इससे पहले कई तरह के अटकल कोरबा को लेकर लगाई जाती रही है। कोरबा जिले से किसी और सीट को लेकर नाम की घोषणा नहीं की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने लोक कलाकार और पद्मश्री अलका चंद्राकर पर ही दांव आजमाया है और उन्हें छत्तीसगढ़ के खलारी से प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि एक बार फिर पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम को रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट पर मौजूदा सांसद विजय बघेल भाजपा के प्रत्याशी होंगे। याद रहे यह वही सीट है जहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले चुनाव में निर्वाचित हुए थे। फिलहाल भाजपा के द्वारा 27 प्रत्याशियों की सूची घोषित करने के बाद लगातार लोग अपने संपर्कों से पूछताछ कर रहे हैं कि क्या यह अंतिम है या फिर इन स्थानों पर किसी प्रकार के परिवर्तन चुनाव की घोषणा होने तक हो सकते हैं।