Acn18.com/लगातार बारिश से गौरेला-पेंड्रा जिले के रास्तों की हालत जर्जर हो रही है। अमरकंटक जाने वाले रास्तों में तो पहाड़ों का मलबा सड़क पर गिरने लगा है। जिससे आने-जाने वाले वाहनों पर खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ों से छोटे बड़े पत्थर और मिट्टी लगातार सड़क पर गिर रही है।
अमरकंटक सहित आसपास के इलाके में लगातार बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा खतरा दुर्गाधारा और ज्वालेश्वर के रास्तों पर है। यह रास्ते पहाड़ों से सटे हुए हैं। ऐसे में अमरकंटक आने-जाने वालों से अपील की जा रही है कि इन रास्तों में जाने के दौरान सावधानी बरतें। साथ ही वाहनों की रफ्तार भी धीमी रखें।
घना कोहरा भी बन रहा खतरा
अमरकंटक में मौसम सुहाना होने के साथ ही घना कोहरा भी रहता है। साथ ही बारिश और कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाती है। जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है।
गांगपुर-बालधार रोड बेहद जर्जर
गांगपुर-बालधार रोड का की हालत तो इतनी खराब है कि लोग वहां पैदल भी नहीं चल पा रहे। आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर 4 साल से एक ट्रॉली मुरुम तक नहीं डलवाई गई है। बताया जा रहा है कि इसी रोड से पिछले साल रेत का अवैध रूप से उत्खनन किया गया था। भारी वाहनों की आवाजाही से यह रोड और जर्जर हो गया है। इसे लेकर गांव के लोगों ने भी शिकायत की है लेकिन ना सरपंच ध्यान दे रहे ना ही सचिव इस पर कोई कार्रवाई कर रहे हैं।