BREAKING: प्रदेश में बारिश का कहर, खतरे का अलर्ट, 2 दिन का अवकाश घोषित…

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. ऐसे में भारी बारिश के कारण गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद जिले में 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है.

बता दें कि, जिले में पिछले 48 घण्टों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कई जगह जलभराव और बारिश को देखते हुए 4 और 5 अगस्त को अवकाश घोषित किया है. जारी आदेश के अनुसार, प्रमायरी क्लास से लेकर क्लास 12वीं तक के लिए छुट्टी का आदेश जारी किया है.